श्री रंगनाथ पादुका विद्यालय - आवेदन 2023

कौन आवेदन कर सकता है...

  • 9 से 12 वर्ष की आयु के बीच 5वीं, 6वीं या 7वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले ब्राह्मण छात्र
  • हिंदी पढ़ने, बोलने और लिखने की क्षमता जिसमे हो
  • जो पांच साल तक चलने वाले आवासीय पाठ्यक्रम का अध्ययन करने के इच्छुक हैं
  • जो लोग श्रीमद वेदांत देशिकन की पंक्ति में श्रीवैष्णव परंपरा और जीवन शैली का आश्रय लेने के इच्छुक हैं

प्रवेश प्रक्रिया

  • चुने हुए 25 छात्रों को 15 दिन का शिविर मे आना पड़ेगा वृंदावन
  • छात्रों को विभिन्न विषयों और मानदंडों पर पढ़ाया और परखा जाएगा
  • केवल शीर्ष 12 स्कोरिंग छात्र को हमारी वेद पाठशाला में जगह दी जाएगी
  • प्रवेश विभिन्न दस्तावेजों और क्षतिपूर्ति बांड जमा करने के अधीन होगा
  • प्रवेशित छात्र पाठशाला में निवास करेंगे और 5 जून से उनका शैक्षणिक वर्ष शुरू होगा

आमाकंन के लिये नीचे दिया गया फोरम को भरके भेजिएगा

9 से 12 साल के छात्रों को ही लिया जाएगा
आने जाने का खर्चा विद्यालय से नहीं मिलेगी. छात्र को ही निशुल्क शिविर मे आवास का सुविधा है. माता पिता या अन्य बंधु अपने खर्चे मे ही वृंदवान रहेंगे.
आने जाने का खर्चा विद्यालय से नहीं मिलेगी. छात्र को ही निशुल्क शिविर मे आवास का सुविधा है. माता पिता या अन्य बंधु अपने खर्चे मे ही वृंदवान रहेंगे.